Header Image

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत

Last Updated Jun - 30 - 2025, 04:47 PM | Source : Fela News

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य काफिले को बनाया गया निशाना, कई जवान घायल
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वज़ीरिस्तान ज़िले में आज एक आत्मघाती हमले में सेना के काफिले को निशाना बनाया गया, जिसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हमला उस वक्त हुआ जब सैन्य जवानों का काफिला क्षेत्र में गश्त पर था। अचानक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को काफिले के पास विस्फोट से उड़ा दिया। धमाका इतना तेज़ था कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह इलाका लंबे समय से चरमपंथी गतिविधियों और सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए जाना जाता रहा है।

पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।

 

Share :

Trending this week

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला

Jun - 30 - 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वज... Read More