Last Updated Jul - 31 - 2025, 02:13 PM | Source : Fela News
भारत पर 25% टैरिफ लगाने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को "डेड इकोनॉमी" यानी कमजोर अर्थव्यवस्था बताया।
1 अगस्त से भारत के लगभग सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत-रूस संबंधों पर निशाना साधते हुए विवादास्पद बयान दिया है। ट्रंप ने Truth Social पर लिखा—"मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। दोनों अपनी डेड इकोनॉमी को साथ लेकर नीचे जा सकते हैं।"
ट्रंप ने भारत पर "दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ" लगाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार “बहुत ही कम” है। उन्होंने रूस पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि अमेरिका और रूस "लगभग कोई व्यापार नहीं करते और ऐसा ही रहना चाहिए।"
यह बयान रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की उस टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने ट्रंप की नीतियों को “अल्टीमेटम की राजनीति” बताया था और चेतावनी दी थी कि यह अमेरिका को युद्ध की ओर ले जा सकती है।
ट्रंप ने पलटवार करते हुए लिखा—"मेदवेदेव को कहो, जो अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं, कि अपनी ज़बान संभालें। वह बहुत खतरनाक इलाके में जा रहे हैं।"
भारत सरकार ने इन बयानों और टैरिफ के जवाब में कहा कि वह किसानों, उद्यमियों और MSMEs के हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही यह भी दोहराया कि भारत और अमेरिका के बीच “न्यायसंगत, संतुलित और परस्पर लाभकारी” व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है।