Last Updated Jul - 08 - 2025, 02:02 PM | Source : Fela News
डोनाल्ड ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान कर झटका दिया, लेकिन भारत के साथ संभावित व्यापारिक डील को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया भर में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने जापान, कोरिया समेत 14 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। लेकिन इसी बीच उन्होंने भारत के साथ व्यापार डील को लेकर एक बड़ी खुशखबरी भी दी है।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एक मजबूत व्यापार समझौते के बेहद करीब है। उन्होंने दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। ट्रंप के मुताबिक यह डील दोनों देशों के हित में होगी और इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को फायदा मिलेगा।
दूसरी तरफ ट्रंप ने जिन 14 देशों पर टैरिफ बम गिराया है, उनमें जापान और कोरिया जैसे अमेरिका के पुराने साझेदार भी शामिल हैं। ट्रंप का कहना है कि ये देश अमेरिकी बाजार का अनुचित लाभ उठा रहे हैं, जिससे अमेरिकी कंपनियों और उद्योगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं तो ऐसे सभी देशों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
ट्रंप के इस ऐलान से जहां वैश्विक बाजार में बेचैनी दिख रही है, वहीं भारत के साथ डील की बात से भारतीय कारोबारी जगत में उम्मीदें भी जगी हैं। अब देखना होगा कि अमेरिका-भारत के रिश्तों में यह कथित डील क्या नया मोड़ लाती है।