Header Image

क्या फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तान का नेटवर्क

क्या फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तान का नेटवर्क

Last Updated Nov - 08 - 2025, 05:49 PM | Source : Fela News

खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की नई साजिश के इनपुट मिले हैं। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, आशंका जताई जा रही है कि बड़ा हमला टल गया।
क्या फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तान का नेटवर्क
क्या फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तान का नेटवर्क

सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी बिलाल खान की पूछताछ में ऐसे खुलासे हुए हैं, जिन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। जांच में सामने आया है कि बिलाल पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और अल-कायदा से जुड़े हैंडलरों के संपर्क में था और भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहा था।

सूत्रों के अनुसार, बिलाल लंबे समय से भारत में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश में था। उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज़, डिजिटल डिवाइस और चैट रिकॉर्ड मिले हैं, जिनसे पता चला कि वह पाकिस्तान के हैंडलरों से लगातार संपर्क में था। उसका मकसद देश के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आतंकी हमले को अंजाम देना था।

उत्तर प्रदेश एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त जांच में यह भी पता चला है कि बिलाल सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथ की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था। वह उन्हें ‘जिहाद’ के नाम पर उकसाकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल करना चाहता था।

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि बिलाल के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और क्या यह साजिश किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि पाकिस्तान से मिले निर्देशों और फंडिंग के सबूत जुटाए जा सकें।

इस खुलासे ने एक बार फिर साबित किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिशें जारी रखे हुए हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। अब पूरा देश इसी उम्मीद में है कि ऐसे सभी नेटवर्क जल्द पूरी तरह बेनकाब हों, ताकि दुश्मनों की साजिशें नाकाम होती रहें।

Share :

Trending this week

क्या फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तान का नेटवर्क

Nov - 08 - 2025

सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी बिलाल खान की पूछताछ में ऐसे ... Read More

अमेरिका-दक्षिण कोरिया वार्ता पर भड़का उत्तर कोरिया

Nov - 08 - 2025

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सुरक्षा सहयोग को लेकर ह... Read More

पाकिस्तान की हरकत से भड़का तालिबान

Nov - 08 - 2025

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के बीच ... Read More