Last Updated Sep - 17 - 2025, 04:26 PM | Source : Fela News
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि वे मुश्किल हालात में अपने करीबियों को भी अकेला छोड़ देते हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या सत्ता और रणनीति के खेल में वे अपने लोगों को भी
सीनेट की सुनवाई में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी काश पटेल और डेमोक्रेट्स के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। गवाही के दौरान डेमोक्रेट नेताओं ने पटेल से कई तीखे सवाल किए और यहां तक कह दिया कि "ट्रंप आपको भी नहीं बख्शेंगे, वक्त आने पर वह आपको भी छोड़ देंगे।"
पटेल ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे सिर्फ सच के साथ खड़े हैं और ट्रंप के फैसलों पर भरोसा रखते हैं। डेमोक्रेट्स का आरोप है कि ट्रंप के साथी उनकी राजनीति को बचाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर पटेल ने पलटवार किया कि यह सब सत्ता की लड़ाई है और वे किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।
इस गवाही ने सीनेट में माहौल गर्मा दिया और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या ट्रंप सचमुच अपने करीबी सहयोगियों का साथ अंत तक देंगे या फिर राजनीति बदलते ही उन्हें अकेला छोड़ देंगे।