Last Updated Sep - 06 - 2025, 12:43 PM | Source : Fela News
क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ और किसे बरतनी पड़ेगी सावधानी? आइए जानते हैं क्या कहती है आपकी आज की एनर्जी |
मूलांक-1- आज मूलांक 1 वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा |इस मूलांक के जातकों के लिए धन लाभ के योग है।साथ ही आज ऑफिस या कारोबार में भी सहयोगियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।दिन की शुरुआत सूर्य भगवान को जल चढ़ा कर करें |
मूलांक-2- आज आपका दिन बेहतर होगा |आज आपके जीवन में नए काम की और नए निवेश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। सफलता आपके साथ चलती हुई नजर आ रही है।शाम तक ऑफिस के सारे काम पूरे हो जाएंगे।
मूलांक-3-आज आपका दिन अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे हैं।अपने ईष्ट की आराधना करें,आपके सारे काम बनते चले जाएंगे। ऑफिस में सीनियर से तारीफ मिलेगी।सहयोगी आपका साथ देंगे।
मूलांक -4- आज ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।
मूलांक-5-आज मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज कारोबार में वृद्धि होगी।धन लाभ होने के योग भी बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
मूलांक-6-आज आपका दिन लाभदायक सिद्ध होगा |आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।
मूलांक-7 -इस मूलांक के जातकों को दिन की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करनी चाहिए |आज आपके सारे काम समय पर पूरे हो जाएंगे |हनुमान चालीसा का पाठ करें |कारोबार में सफलता मिलने के योग बनेंगे |धन का लाभ होगा |
मूलांक-8-आज यात्रा के योग बन रहे हैं |दिन थोड़ा थका देने वाला होगा |आपके सारे काम शाम होने तक पूरे हो जाएंगे |किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
मूलांक-9-आज आपको धन का लाभ हो सकता है।आज कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती हैं।सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे ।आज प्रमोशन के भी योग बन रहे है।आज दोपहर बाद प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं|