Last Updated Oct - 29 - 2025, 05:45 PM | Source : Fela News
झांसी की तीजा की दर्दभरी कहानी — प्यार से शुरू हुआ रिश्ता कब जख्मों में बदल गया, जानिए पूरी कहानी।
झांसी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुरुआत में दोनों का रिश्ता प्यार से भरा हुआ था, लेकिन वक्त के साथ हालात ऐसे बने कि तीजा नाम की महिला का जीवन जख्मों में बदल गया।जानकारी के अनुसार, तीजा और मुकेश की शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन धीरे-धीरे मुकेश का व्यवहार बदलने लगा। तीजा ने आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध तो बनाए, लेकिन उसे कभी वह सम्मान और अपनापन नहीं दिया जिसकी उम्मीद हर पत्नी करती है। उसने सवाल उठाया – “जब आपको मुझसे कोई मतलब नहीं, तो शारीरिक संबंध क्यों बनाना?”
तीजा का कहना है कि वह इस रिश्ते में प्यार, समझ और सम्मान चाहती थी, लेकिन उसे मिला केवल दर्द और उपेक्षा। उसने अपनी पीड़ा पुलिस को बताई, जिसके बाद मामला जांच में लिया गया है।
यह कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि उन तमाम रिश्तों की हकीकत है जो प्यार से शुरू होकर अविश्वास और दर्द में खत्म हो जाते हैं। समाज के लिए यह एक बार फिर सोचने का मौका है कि क्या रिश्ते सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गए हैं या उनमें अब भी संवेदना बाकी है।