Header Image

Share Market Today:शेयर बाजार शुरूआत में तेज़ी, सेंसेक्स 289 अंक बढ़ा, निफ्टी 24000 से ऊपर गया।

Share Market Today:शेयर बाजार शुरूआत में तेज़ी, सेंसेक्स 289 अंक बढ़ा, निफ्टी 24000 से ऊपर गया।

Last Updated Aug - 13 - 2025, 10:56 AM | Source : Fela News

Share Market Today: दुनियाभर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई। बीएसई में 289 अंक और एनएसई निफ्टी 50 में 99 अंक
शेयर बाजार शुरूआत में तेज़ी
शेयर बाजार शुरूआत में तेज़ी

Share Market Today: दुनियाभर के बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 289 अंक या 0.36% बढ़कर 80,525 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में 99 अंक या 0.41% की तेजी देखी गई और यह 24,587 पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.67% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51% तक बढ़ा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े, करीब 5% की तेजी के साथ। इसके बाद हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर भी अच्छे प्रदर्शन में रहे। गिरावट में मारुति सुजुकी के शेयर प्रमुख रहे, जो 0.51% नीचे आए। टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी गिरावट हुई।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए कड़े टैरिफ और भारत-अमेरिका के बीच तनाव के कारण बाजार की स्थिति प्रभावित हुई है। इससे कई शेयर गिरावट में रहे।

निवेशक खासतौर पर कॉर्पोरेट कंपनियों के नतीजों और रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं। जुलाई में रिटेल महंगाई 1.55% पर आ गई है, जो पिछले आठ सालों में सबसे कम है। इसमें खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम हुई हैं। ग्रामीण इलाकों में महंगाई 1.18% बढ़ी जबकि शहरी क्षेत्रों में 2.05% रही।

वैश्विक बाजारों से भी भारतीय बाजार को सहारा मिला। चीन का CSI 300 0.37%, हांगकांग का हैंग सेंग 0.94%, जापान का निक्केई 1.3%, और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38% बढ़ा।

अमेरिका में जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की उम्मीद से कम वृद्धि होने के बाद वॉल स्ट्रीट भी तेजी के साथ बंद हुआ। इससे महंगाई बढ़ने का डर कम हुआ। S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट ने नए रिकॉर्ड बनाए, जबकि डॉव जोन्स भी 1.1% बढ़ा।

Share :

Trending this week

सोना-चांदी हुई महंगी

Aug - 14 - 2025

Gold Price Today: अमेरिकी महंगाई के आंकड़े, डॉलर इंडेक्स में गिराव... Read More

भारतीय शेयर बाजार में तेजी

Aug - 14 - 2025

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में इस समय अच्छा कारोबार हो रह... Read More

शेयर बाजार शुरूआत में तेज़ी

Aug - 13 - 2025

Share Market Today: दुनियाभर के बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वज... Read More