Last Updated Jul - 23 - 2025, 10:56 AM | Source : Fela News
Stock Market Today: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 265 अंक चढ़कर 82451 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 78 अंक की बढ़त के साथ 25139 पर ट्रेड कर रहा है।
Stock Market Today: आज सावन शिवरात्रि के दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 232 अंक या 0.28% चढ़कर 82,419 तक पहुंच गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 57 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 25,118 पर ट्रेड कर रहा है। सुबह 8:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी 79 अंक बढ़कर 25,172 पर पहुंच गया, जिससे बाजार की मजबूत शुरुआत का संकेत मिला।
ज्यादातर शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी आई। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी और इंफोसिस ने अच्छी बढ़त दिखाई। वहीं, HUL, SBI, टाटा स्टील और HDFC बैंक में गिरावट रही।
मिड और स्मॉलकैप में मिला-जुला असर
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.06% बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02% गिरा। इससे मिड और स्मॉलकैप शेयरों में मिली-जुली चाल देखने को मिली। सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो में करीब 1% की बढ़त रही, मेटल में 0.47% की तेजी आई, जबकि रियल्टी इंडेक्स 2% गिर गया।
एशियाई बाजारों में हलचल
अमेरिका और जापान के बीच हुई बड़ी ट्रेड डील का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। इस डील में जापान के टैरिफ को 25% से घटाकर 15% किया गया है। बदले में जापान ने अमेरिका के ऑटो, एग्रीकल्चर और चावल जैसे सेक्टरों में 550 अरब डॉलर निवेश का भरोसा दिया है।
इस खबर से जापान का निक्केई इंडेक्स 1.85% और टॉपिक्स 1.95% चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.55% बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा।