Last Updated Apr - 21 - 2025, 10:38 AM | Source : Fela News
Gold Price Today 21 April: 14 मार्च को सोना पहली बार 3,000 डॉलर के पार पहुंचा, और तब से इसकी कीमतें जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं – हर दिन नया रिकॉर्ड बन
Gold Price Today 21 April: गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोमवार को भी सोने ने रफ्तार पकड़ी। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 1,196 रुपये की छलांग लगाते हुए 96,450 रुपये तक पहुंच गया। तीन दिन के ब्रेक (गुड फ्राइडे और वीकेंड) के बाद सोमवार की सुबह सोना 95,440 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
17 अप्रैल को इंडियन बुलियन एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, सोने में करीब 2,000 रुपये की भारी बढ़त देखी गई। दिल्ली में यह 95,100 रुपये, मुंबई में 95,260 रुपये, कोलकाता में 95,140 रुपये, बेंगलुरु में 95,340 रुपये और चेन्नई में सबसे ज्यादा 95,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है।
ग्लोबल लेवल पर भी चमक बरकरार
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.44% चढ़कर 3,374 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एमसीएक्स पर मामूली 0.44% गिरावट के साथ ये 95,239 रुपये तक फिसला।
क्यों बढ़ रही है कीमत?
14 मार्च को पहली बार जब सोना 3,000 डॉलर के पार गया, तब से इसका ग्राफ ऊपर ही चढ़ रहा है। खासकर जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को ग्लोबल टैरिफ लगाए हैं, तब से शेयर बाजारों में हलचल है और सोना निवेशकों के लिए 'सुरक्षित पनाहगाह' बन गया है।
ट्रंप का ब्रेक और बाजार की उम्मीद
हालांकि, चीन को छोड़ बाकी देशों को 90 दिनों की टैरिफ राहत देकर ट्रंप ने कुछ राहत दी है, जिससे बाजार में थोड़ी स्थिरता लौट रही है। लेकिन तब तक चांदी भी रफ्तार पकड़ चुकी है – सोमवार को ये 95,430 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।
May - 13 - 2025
Stock Market Today:13 मई 2025, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिर... Read More