Last Updated Sep - 03 - 2025, 11:30 AM | Source : Fela News
Study In Foreign: अमेरिका में पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए ट्रंप नए नियम ला सकते हैं. अगर आप विदेश में पढ़ाई सोच रहे हैं तो इन देशों को चुनें।
Best Foreign Country: कई छात्र भारत में नहीं बल्कि विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। खासकर अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना बहुतों का होता है। लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए नियम ला सकते हैं, जिससे वहां स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई करना मुश्किल हो सकता है। स्टूडेंट वीज़ा पर लिमिट तय करने का प्रस्ताव रखा गया है। अगर आप भी अमेरिका जाने की सोच रहे हैं लेकिन मुश्किल लग रहा है, तो इन देशों में पढ़ाई कर सकते हैं, जहां की एजुकेशन वर्ल्ड फेमस है।
यूनाइटेड किंगडम (UK): ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज जैसी यूनिवर्सिटी के लिए मशहूर, यहां का एजुकेशन सिस्टम ग्लोबली मान्य है।
कनाडा (Canada): सस्ती पढ़ाई, बेहतर लाइफस्टाइल और पीआर पाने के आसान मौके यहां की खासियत है।
जर्मनी (Germany): इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स के लिए फेमस, यहां ट्यूशन-फ्री या बहुत कम फीस पर पढ़ाई मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia): हाई क्वालिटी एजुकेशन और शानदार स्टूडेंट लाइफ के लिए जाना जाता है।
सिंगापुर (Singapore): एशिया का एजुकेशन हब, खासकर STEM सब्जेक्ट्स में टॉप पर है।