Last Updated May - 09 - 2025, 05:48 PM | Source : Fela News
CA Exams Cancel: ICAI ने एक्स पर बताया कि 9 से 14 मई 2025 तक की सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
CA Exams Cancel: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 9 से 14 मई 2025 तक होने वाली सभी सीए परीक्षाएं टाल दी हैं। ICAI ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि देश में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स की मई 2025 की बची हुई परीक्षाएं अब बाद में होंगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन की INTT AT परीक्षा भी शामिल है।
विदेशों में भी परीक्षाएं टलीं:
ये परीक्षाएं भारत के अलावा अबू धाबी, बहरीन, भूटान (थिंपू), कुवैत, मस्कट, रियाद, दोहा, दुबई और काठमांडू में भी होनी थीं, लेकिन हालात को देखते हुए इन्हें भी टाल दिया गया है। जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
अब तक किन परीक्षाओं का हुआ आयोजन: