Last Updated May - 17 - 2025, 05:46 PM | Source : Fela News
CLAT UG PG 2025 Revised Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (C-NLUs) आज, 16 मई 2025 को क्लैट (CLAT) का नया रिजल्ट जारी करेगा।
CLAT UG PG 2025 Revised Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (C-NLUs) आज, 16 मई 2025 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करेगा। यह कदम दिल्ली हाईकोर्ट के 23 अप्रैल के आदेश के बाद उठाया गया है। कोर्ट ने CLAT 2025 के यूजी सेट-ए पेपर में पाए गए पांच गलत सवालों को ध्यान में रखते हुए कंसोर्टियम को चार हफ्तों के भीतर नई मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रश्न नंबर 14 के लिए विकल्प ‘सी’ चुनने वाले उम्मीदवारों को अंक दिए जाएं और प्रश्न 100 को मूल्यांकन से हटा दिया जाए।
पहले जारी रिजल्ट में मिली इन गलतियों के कारण छात्रों को सही परिणाम नहीं मिल पाए थे। रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को NLU में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इससे छात्रों को न्याय मिलेगा और एडमिशन प्रक्रिया सही तरीके से पूरी होगी।