Last Updated Sep - 03 - 2025, 05:24 PM | Source : Fela News
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। रोहतक में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली और एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद दिल्ली में रेस्क्यू टीमें हाई अलर्ट पर रखी गई हैं।
हरियाणा के रोहतक में प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं, नोएडा, गुरुग्राम और पंजाब के कई इलाकों में भी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर रखें।