Last Updated Nov - 19 - 2025, 02:52 PM | Source : Fela News
QS World University Sustainability Rankings 2025: इस रैंकिंग में कई भारतीय यूनिवर्सिटियों ने अपना अब तक का सबसे अच्छा स्कोर हासिल किया है. इनमें से 9 संस्थानों
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग मंगलवार को जारी हुई, जिसमें IIT दिल्ली को भारत का नंबर-1 संस्थान बताया गया. इसके बाद दूसरे स्थान पर IIT बॉम्बे और तीसरे पर IIT खड़गपुर रहे. इस बार स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी पहली बार दुनिया में नंबर-1 बनी है.
टोरंटो यूनिवर्सिटी, जो दो साल से टॉप पर थी, इस बार एक पायदान गिरकर दूसरे नंबर पर आ गई. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन तीसरे स्थान पर पहुंची, जो पिछले साल पांचवें नंबर पर थी.
भारत की बात करें तो इस साल 26 नए भारतीय संस्थान भी शामिल हुए हैं. कुल 100 से ज्यादा भारतीय यूनिवर्सिटियों को रैंकिंग में जगह मिली है. इसमें से 32 की रैंकिंग बेहतर हुई है, 15 की स्थिति पहले जैसी ही रही और 30 संस्थान नीचे आए. IIT दिल्ली भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान रहा और इस बार ग्लोबल रैंक 205 पर पहुंच गया, जो पिछले साल से बेहतर है.
यह भी पढ़ें: