Last Updated May - 10 - 2025, 04:43 PM | Source : Fela News
Jharkhand University: झारखंड सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर शहीद बुधु भगत यूनिवर्सिटी करने का फैसला किया है।
Jharkhand University: झारखंड सरकार ने रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अब वीर शहीद बुधु भगत विश्वविद्यालय कर दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इस बदलाव के लिए झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2017 में संशोधन को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि इस बैठक में कुल 34 फैसलों पर मुहर लगी।
इस नाम बदलने की मांग लंबे समय से कई आदिवासी संगठनों द्वारा की जा रही थी। 2018 में रघुवर दास सरकार ने रांची कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देते हुए इसका नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा था। बजट सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था, जिसके जवाब में सरकार ने कहा था कि विश्वविद्यालय का नाम वीर शहीद बुधु भगत पर रखा जाएगा।
बुधु भगत झारखंड के सिलागांई गांव के रहने वाले थे और 1831 के कोल विद्रोह में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बड़ी भूमिका निभाई थी। वे विद्रोह के दौरान लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
कैबिनेट ने राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% महंगाई भत्ता देने की मंजूरी भी दी है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसके अलावा राज्य में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख से 30 लाख रुपये तक के इनाम की नई नीति भी मंजूर की गई है।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए 168 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। साथ ही आदिम जनजाति बहुल इलाकों में 275 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और उनके भवन निर्माण की योजना को भी हरी झंडी मिली है।
May - 13 - 2025
CBSE 12th Result 2025 Out: CBSE ने 13 मई 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ल... Read More