Last Updated May - 28 - 2025, 11:05 AM | Source : Fela News
दिल्ली के मिडिल क्लास परिवार अब महंगे स्कूल फीस को लेकर सोच रहे हैं, क्योंकि वेतन बढ़ोतरी फीस की रफ्तार से पीछे है।
दिल्ली के कई मिडिल क्लास परिवार, जो छोटे शहरों और कस्बों से आए हैं, अपने बच्चों की सफलता को इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल के नाम और फीस से आंकते हैं। उनकी सोच है कि जितना बेहतर और महंगा स्कूल होगा, उतनी ही बड़ी उपलब्धि होगी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी तेजी से बढ़ी है कि वेतन इसके साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहा है।
इस वजह से कई माता-पिता अब इस सफलता के पुराने पैमाने पर सवाल उठाने लगे हैं। वे सोच रहे हैं कि क्या महंगे स्कूल फीस देना वाकई में बच्चों की शिक्षा और सफलता की गारंटी है या फिर इसके अलावा भी कुछ और मायने रखते हैं।
यह बदलाव परिवारों की सोच में बदलाव और आर्थिक दबाव को दर्शाता है, जो अब शिक्षा के खर्चों को लेकर नए नजरिए की मांग कर रहा है।