Last Updated Sep - 08 - 2025, 12:27 PM | Source : Fela News
Best Dental College in india: मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अब अच्छे कॉलेज खोजने की टेंशन खत्म, यहां हैं बेहतरीन विकल्प।
Best Dental College in india: मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अब अच्छे कॉलेज खोजने की चिंता खत्म हो सकती है, क्योंकि आपके लिए हम लाए हैं टॉप डेंटल कॉलेजों की लिस्ट। इन कॉलेजों को NIRF Ranking 2025 में अच्छी जगह मिली है।
इस साल AIIMS दिल्ली को पहला स्थान मिला है। दूसरे नंबर पर सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई, तीसरे पर मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली और चौथे पर डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे है।
AIIMS को इस बार मेडिकल कैटेगरी में भी देश का सबसे टॉप संस्थान माना गया है। यहां देखें टॉप 20 डेंटल कॉलेजों की लिस्ट:
Sep - 08 - 2025
Best Dental College in india: मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अब अच्... Read More