Last Updated May - 02 - 2025, 03:28 PM | Source : Fela News
NEET 2025 पेपर लीक की झूठी खबरें फैलाने वालों पर NTA सख्त हो गया है। एजेंसी ने 122 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है।
NEET (UG) 2025 परीक्षा से पहले फर्जी पेपर लीक की खबरें फैलाने वालों पर अब NTA ने सख्त रुख अपनाया है। देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एजेंसी ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे झूठे दावों को देखते हुए NTA ने सतर्कता बरती और अब कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
1,500 से ज्यादा फर्जी दावों की रिपोर्ट
NTA ने एक खास ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जहां अभी तक 1,500 से ज्यादा फर्जी पेपर लीक से जुड़े मामलों की जानकारी मिली है। इनमें से अधिकतर दावे टेलीग्राम चैनलों के जरिए फैलाए गए, जो छात्रों को गुमराह कर रहे थे।
122 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई
अब तक NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहचान की है, जो गलत जानकारी फैला रहे थे। इन सभी मामलों को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम सेंटर को भेजा गया है ताकि जांच हो सके और कानूनी कदम उठाए जा सकें। साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन चैनलों को हटाने और उनके एडमिन की जानकारी मांगी गई है।
टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा अफवाहें फैलीं
NEET 2025 की परीक्षा 4 मई को होने जा रही है। पिछले साल पेपर लीक की घटनाओं के बाद इस बार परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने खास कदम उठाए हैं। इसके बावजूद सोशल मीडिया खासकर टेलीग्राम पर फर्जी दावे जारी हैं।
छात्रों को सतर्क रहने की सलाह
NTA ने छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों से दूर रहें जो झूठे वादों के जरिए उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए एक रिपोर्टिंग पोर्टल nta.ac.in पर बनाया गया है, जहां छात्र 4 मई 2025 शाम 5 बजे तक शिकायत कर सकते हैं।
इन तीन तरह के मामलों की करें रिपोर्ट