Header Image

Oxford पढ़ने का मौका, रोड्स स्कॉलरशिप से 22.94 लाख रुपये वजीफा, आवेदन शुरू हुआ

Oxford पढ़ने का मौका, रोड्स स्कॉलरशिप से 22.94 लाख रुपये वजीफा, आवेदन शुरू हुआ

Last Updated Jun - 04 - 2025, 03:26 PM | Source : Fela News

रोड्स स्कॉलरशिप 2026 भारत के छात्रों के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खास मौका है। यह स्कॉलरशिप पढ़ाई के खर्च के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी
Oxford  पढ़ने का मौका
Oxford पढ़ने का मौका

Rhodes Scholarship 2026: क्या आप भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं? अगर हाँ, तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि रोड्स स्कॉलरशिप 2026 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। भारत के वे छात्र जो ऑक्सफोर्ड में पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू होकर 23 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी।

रोड्स स्कॉलरशिप क्या है?

रोड्स स्कॉलरशिप दुनिया की सबसे पुरानी और फुल फंडेड स्कॉलरशिप में से एक है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ पढ़ाई का खर्च नहीं बल्कि छात्र के रहने-खाने और जीवन से जुड़ी बाकी जरूरतों का भी ध्यान रखती है। इसकी शुरुआत 1902 में हुई थी, ताकि दुनियाभर के होनहार छात्रों को ऑक्सफोर्ड में पढ़ने का मौका मिल सके। यह स्कॉलरशिप आमतौर पर 2 साल के लिए मिलती है, लेकिन खास हालात में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। इससे छात्रों को दुनिया भर के स्कॉलर्स के साथ जुड़ने, नेतृत्व सीखने और समाज में बदलाव लाने में मदद मिलती है।

रोड्स स्कॉलरशिप के फायदे

  • ऑक्सफोर्ड की पूरी ट्यूशन फीस कवर होती है।
  • सालाना लगभग 22.94 लाख रुपये (महीने के हिसाब से 1.91 लाख रुपये) जीवन-यापन के लिए मिलते हैं।
  • आवेदन शुल्क भी कवर होता है।
  • छात्र वीजा और स्वास्थ्य शुल्क का खर्च भी दिया जाता है।
  • भारत और यूके के बीच दो बार इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट टिकट मिलती है।
  • यूके पहुंचने पर शुरूआती खर्चों के लिए पैसों की मदद मिलती है।
  • अगर दूसरा कोर्स करना हो तो वीजा नवीनीकरण में भी सहायता मिलती है।

कौन आवेदन कर सकता है?

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास वैध पासपोर्ट होना जरूरी है।
  • भारत में 10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • जुलाई 2026 तक स्नातक की डिग्री पूरी कर लेनी चाहिए, जिसमें अच्छे अंक हों।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होता है और 23 जुलाई 2025 तक जमा करना होता है। इसके लिए आपको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में आवेदन भी करना होगा। अधिक जानकारी के लिए रोड्स ट्रस्ट की वेबसाइट www.rhodeshouse.ox.ac.uk पर जाएं या scholarship.queries@rhodeshouse.ox.ac.uk पर संपर्क करें।

रोड्स स्कॉलरशिप क्यों खास है?

यह सिर्फ पैसा देने वाली स्कॉलरशिप नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर के होनहार छात्रों को जोड़ने और सामाजिक बदलाव में मदद करने वाला एक बड़ा मंच है। यह उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई के साथ-साथ समाज की भलाई में भी योगदान देना चाहते हैं।

Share :

Trending this week

12वीं के बाद स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स

Aug - 01 - 2025

Part time job 2025 : 12वीं के बाद आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉ... Read More

दिल्ली के सीएम श्री स्कूल में 2025 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Jul - 30 - 2025

Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूल में एडमिशन के लि... Read More

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन में इस साल मांगी जा सकती है 10वीं की मार्कशीट भी

Jul - 28 - 2025

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल UG एडमिशन लेने वाल... Read More