Header Image

Sophie Rain ने MrBeast की TeamWater लाइवस्ट्रीम में दिया 1 मिलियन डॉलर दान

Sophie Rain ने MrBeast की TeamWater लाइवस्ट्रीम में दिया 1 मिलियन डॉलर दान

Last Updated Aug - 18 - 2025, 05:08 PM | Source : Fela News

Sophie Rain ने MrBeast की *TeamWater* लाइवस्ट्रीम में चौंकाने वाला कदम उठाते हुए 1 मिलियन डॉलर दान किया। इस योगदान से पानी संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद के प्रया
लाइवस्ट्रीम में दिया 1 मिलियन डॉलर दान
लाइवस्ट्रीम में दिया 1 मिलियन डॉलर दान

20 साल की सोशल मीडिया स्टार सोफी रेन ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी जब उन्होंने MrBeast की TeamWater चैरिटी लाइवस्ट्रीम में कॉल करके 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) दान करने का ऐलान किया।

रेन, जो दावा करती हैं कि उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म से 80 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए हैं, ने अचानक कॉल पर जुड़कर यह घोषणा की। लाइवस्ट्रीम के दौरान MrBeast, एडिन रॉस मौजूद थे, जो इस ऐलान से कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप रह गए।

कॉल पर सोफी रेन ने कहा, “मैं काफी समय से दान करना चाह रही थी, लेकिन मुझे तरीका समझ नहीं आ रहा था। इसलिए जब आपने मुझे कॉल किया तो मैंने सोचा कि मैं 1 मिलियन डॉलर दान करना चाहती हूं।”

सोशल मीडिया पर इस दान की खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने उनकी उदारता की जमकर सराहना की है।

Share :

Trending this week

बॉक्स ऑफिस पर धमाल: ‘वॉर 2’ ने अक्षय की फिल्म को पछाड

Aug - 21 - 2025

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते फिल्मों की जोरदार टक्कर देखने को ... Read More

जाकिर खान बने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय हिंदी कॉमेडियन

Aug - 20 - 2025

स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हास... Read More

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

Aug - 19 - 2025

फिल्म वॉर 2 की कमाई सोमवार के टेस्ट में बुरी तरह धराशायी ... Read More