Last Updated May - 01 - 2025, 04:55 PM | Source : Fela News
TVF Panchayat: 'पंचायत' पहली सीरीज बन गई है जो वेव्स समिट में शामिल हुई। आज पीएम मोदी ने पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन किया।
Panchayat in Waves 2025: वेब सीरीज ‘पंचायत’ को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। यह वेव्स समिट में शामिल होने वाली पहली सीरीज बन गई है। यह सीरीज ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में दिखाती है। 1 से 4 मई तक चल रहे वेव्स समिट के तीसरे दिन “मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग” नाम का एक सेशन होगा, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और बाकी कलाकार सीरीज और इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अभी तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथे सीजन की भी घोषणा हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसमें 100 से ज्यादा देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ जुड़े हैं, जिससे रचनात्मकता का एक नया मंच तैयार हो रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत में पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी, और उसके निर्माता दादासाहेब फाल्के की जन्मजयंती हाल ही में थी। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारे भी शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की ‘रेड 2’ थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी पर कब और कहां होगी, जानें।