Last Updated Aug - 02 - 2025, 04:21 PM | Source : Fela News
छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में 'राधे-राधे' बोलने पर प्रिंसिपल ने छात्रा का मुंह टेप से बंद किया। परिजनों ने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की नर्सरी की छात्रा को 'राधे-राधे' बोलना इतना भारी पड़ गया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उसका मुँह टेप से बंद कर दिया और कथित रूप से मारपीट भी की।
यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जब बच्ची स्कूल से लौटने के बाद डरी-सहमी हालत में अपने माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई। बच्ची की बात सुनते ही उसके पिता ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल की प्रिंसिपल एला ईवन कॉल्विन को भारतीय दंड संहिता और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और धार्मिक असहिष्णुता को लेकर बहस छेड़ दी है।