Header Image

दिल्ली में 20 स्कूलों को बम धमकी मिलने से सुरक्षा अलर्ट

दिल्ली में 20 स्कूलों को बम धमकी मिलने से सुरक्षा अलर्ट

Last Updated Jul - 18 - 2025, 01:38 PM | Source : Fela news

बुधवार सुबह राजधानी के 20 प्राइवेट स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे पुलिस ने व्यापक जांच और सुरक्षा उपाय तेज किए।
दिल्ली में 20 स्कूलों को बम धमकी
दिल्ली में 20 स्कूलों को बम धमकी

आज सुबह दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल खबर बनने लगे, जिसमें 20 विद्यालयों को निशाना बनाया गया था। इन ईमेलों के प्राप्त होते ही बम निरोधक दस्तों (Bomb Disposal Squad) को तुरंत बुलाया गया, और सुरक्षा कारणों से स्कूलों के आस-पास सभी गतिविधियाँ रोक दी गई ।

 

पुलिस ने बताया कि किसी स्कूल परिसर में किसी तरह का संदिग्ध पैकेज नहीं मिला। हालांकि, छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्कूल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। खुफ़िया एजेंसियों के अनुसार ईमेल रूपांतरण से यह स्पष्ट हुआ कि धमकी भेजने वाले विशेषज्ञ रूप से बना संदेश भेज रहे थे, लेकिन मेलर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह स्थिति चिंता का विषय है और यह घटना पूरी तरह से जांच के दायरे में है। पुलिस ने कहा कि इस सप्ताह यह 11वां ईमेल धमकी का मामला है जो देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए गए—पहले बम धमकी दिल्ली फिर बेंगलुरु, और अब फिर राजधानी में 20 स्कूलों को टारगेट किया गया ।

 

स्कूल प्रशासन ने टीवी चैनलों पर वारंटी दी कि सभी बच्चों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि संदिग्ध मेल भेजने वालों को जल्द पहचान लिया जाएगा। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध संदेश मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

 

यह घटना स्पष्ट करती है कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध और अप्रत्यक्ष धमकों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अधिक सतर्क रहना होगा।

Share :

Trending this week

राजस्थान में Gehlot ने दिलाई घर वापसी

Jul - 18 - 2025

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में ... Read More

Varanasi को शीर्ष पांच सफाई

Jul - 18 - 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजि... Read More

ओडिशा में छात्रा आत्महत्या पर

Jul - 18 - 2025

बलासोर की एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के आत्मदाह घटन... Read More