Last Updated Jul - 01 - 2025, 12:48 PM | Source : Fela News
पुरी रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने घटना पर माफी मांगी।
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान गंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने श्रद्धालुओं से क्षमा मांगी और राज्य सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है और सरकार इस चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में हुई लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। भगदड़ के कारणों को लेकर जांच जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ का दर्शन करने के लिए मंदिर मार्ग पर एकत्र हुए थे।