Last Updated Sep - 03 - 2025, 05:12 PM | Source : Fela News
बिहार चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीति पर संकेत दिए। अब लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस बार खुद चुनाव मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि वे या तो अपनी जन्मभूमि से या फिर कर्मभूमि से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि कौन सी सीट से उम्मीदवार होंगे। उनके इस बयान के बाद कयास तेज हो गए हैं कि वे किस क्षेत्र को चुनेंगे।
नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच पहले से ही सियासी खींचतान जारी है, ऐसे में प्रशांत किशोर की एंट्री बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती है। सभी की नजर अब इस पर है कि पीके आखिरकार किस सीट से मैदान में उतरते हैं।