Last Updated Aug - 02 - 2025, 11:26 AM | Source : Fela News
Ashwini Vaishnav on Stampede Case:रेल मंत्री ने बताया कि आगे रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ न हो, इसके लिए अब देश के 73 बड़े रेलवे स्टेशनों पर 'स्टेशन डायरेक्टर' नियुक
1 अगस्त 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ हुई थी, उसकी मुख्य वजह एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरना थी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत और 15 घायल हुए। मरने वालों में 11 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल थे।
हादसा कैसे हुआ?
रात करीब 8:48 बजे यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14/15 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर हुआ।
हादसे के समय प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर मौजूद थे।
कई लोग सिर पर भारी सामान लेकर चल रहे थे, जिससे सीढ़ियों पर जगह कम पड़ गई।
अचानक एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरा, जिससे लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई।
हादसे के बाद क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बनाई गई थी, जिसने अब रिपोर्ट दे दी है।
रेलवे ने इस हादसे के बाद दिल्ली मंडल के DRM समेत पांच वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।
अब रेलवे क्या कदम उठा रहा है?
1. हर बड़े स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर
2. होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा
3. फुट ओवर ब्रिज होंगे चौड़े
4. सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम