Last Updated Aug - 27 - 2025, 01:17 PM | Source : Fela News
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में हालात और बिगड़े। मलबे में दबे कई यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 30 पहुंच गई है।
जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा मंगलवार दोपहर लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ।
भूस्खलन से रास्ते पर भारी मलबा गिर गया, जिससे कई श्रद्धालु फंस गए। राहत और बचाव कार्य जारी है और सुरक्षाकर्मी मलबा हटाने के साथ-साथ फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
एसएसपी रियासी परवीर सिंह ने बताया, “कटरा के पास भारी बारिश से हुए भूस्खलन में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है।” प्रशासन ने बचाव दल और मशीनरी मौके पर तैनात कर दी है, ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य किए जा सकें।