Last Updated Aug - 04 - 2025, 04:09 PM | Source : Fela News
तमिलनाडु की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। ओ. पन्नीरसेल्वम ने NDA से नाता तोड़ लिया है, जिससे बीजेपी को राज्य में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है।
तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। AIADMK के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने बीजेपी और NDA गठबंधन से नाता तोड़ दिया है। कभी एक कप चाय पर शुरू हुआ यह राजनीतिक साथ अब मॉर्निंग वॉक के दौरान लिए गए एक फैसले के साथ खत्म हो गया।
आज़तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की कोई पहल नहीं की और अब वे DMK नेता स्टालिन के प्रति नरम रुख अपनाते दिख रहे हैं। OPS के इस फैसले से तमिलनाडु में बीजेपी की पहले से कमजोर पकड़ को और बड़ा झटका लगा है।
OPS ने सार्वजनिक रूप से यह भी संकेत दिए हैं कि वह अब क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देंगे और जयललिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नई रणनीति बना रहे हैं।
26 साल पहले बीजेपी के साथ उनके गठबंधन की शुरुआत हुई थी, जब उन्होंने चाय पर बैठकर एकजुटता दिखाई थी। लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, OPS का यह कदम तमिलनाडु की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है।