Header Image

दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनें क्यों भटक रहीं समय से

दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनें क्यों भटक रहीं समय से

Last Updated Dec - 24 - 2025, 05:00 PM | Source : Fela News

घने कोहरे और सर्द मौसम के कारण दिल्ली से हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें आज भी घंटों की देरी से चल रही हैं
दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनें क्यों भटक रहीं समय से
दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनें क्यों भटक रहीं समय से

उत्तर भारत में जारी सर्दी और घने कोहरे का असर एक बार फिर रेलवे यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें आज तय समय से कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कई ट्रेनें अपने गंतव्य पर काफी देर से पहुंचने की सूचना है।

रेलवे के मुताबिक सुबह और देर रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो जाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखनी पड़ रही है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लोको पायलट को धीमी गति से ट्रेन चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लेट लतीफी बढ़ गई है. खासकर राजधानी, संपर्क क्रांति, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है।

दिल्ली-हावड़ा रूट देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है. इस रूट पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. आज कई ट्रेनों के 2 से 6 घंटे तक लेट चलने की खबर है. कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में आंशिक बदलाव भी किया गया है, ताकि संचालन को सुरक्षित रखा जा सके।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस जरूर चेक करें. NTES ऐप, रेलवे हेल्पलाइन और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है. बिना पुष्टि के स्टेशन पहुंचने से यात्रियों को अनावश्यक परेशानी हो सकती है।

कोहरे का असर सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों तक सीमित नहीं है. लोकल और पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग भी प्रभावित हुई है. कई जगहों पर ट्रेनों को आउटर पर रोका गया, जिससे देरी और बढ़ गई. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई जा रही है।

रेलवे का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा, ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य कर दी जाएंगी. फिलहाल यात्रियों से संयम रखने और यात्रा से पहले अपडेट लेने की अपील की गई है. दिल्ली-हावड़ा रूट पर सफर करने वालों के लिए आज का दिन समय और धैर्य दोनों की परीक्षा ले रहा है।

Share :

Trending this week

कांधार हाईजैक के गुनहगार कहां पहुंचे

Dec - 24 - 2025

24 दिसंबर 1999 का दिन भारत के विमानन और सुरक्षा इतिहास में सब... Read More

फतेहपुर में मजार तोड़ने का वीडियो क्यों फैला

Dec - 24 - 2025

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आए एक वीडियो ने ... Read More

दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनें क्यों भटक रहीं समय से

Dec - 24 - 2025

उत्तर भारत में जारी सर्दी और घने कोहरे का असर एक ब... Read More