Header Image

Kitchen Hack: सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी? अपनाएं ये जुगाड़

Kitchen Hack: सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी? अपनाएं ये जुगाड़

Last Updated Nov - 03 - 2025, 11:33 AM | Source : Fela News

Water Leakage:अगर कुकर से खाना बनाते समय पानी निकलकर किचन गंदा कर देता है, तो चिंता की जरूरत नहीं है. चलिए जानते हैं इसे साफ-सुथरा रखने का आसान तरीका.
सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी?
सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी?

Pressure Cooker: अगर आप जल्दी खाना बनाना चाहते हैं, तो प्रेशर कुकर सबसे आसान तरीका है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुकर की सीटी लगते ही पानी बाहर निकलने लगता है और किचन गंदा हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो घबराएं नहीं. चलिए जानते हैं इसका आसान देसी जुगाड़.

क्यों निकलता है पानी बाहर?

कुकर से पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं—

  • अगर कुकर के ढक्कन की रबर पुरानी या ढीली हो जाए, तो प्रेशर ठीक से बंद नहीं होता और भाप के साथ पानी भी बाहर आने लगता है।
  • कभी-कभी ढक्कन सही से बंद नहीं होता या कुकर में ज़रूरत से ज़्यादा पानी डालने से भी यह होता है।
  • सीटी की नोजल में दाल या चावल के दाने फंस जाएं, तो भाप का रास्ता बंद हो जाता है और पानी फैलने लगता है।

देसी जुगाड़ क्या है?

  • कुकर के नीचे या आसपास एक पुरानी प्लेट या ट्रे रख दें ताकि सीटी लगने पर निकलने वाला पानी उसी में जमा हो जाए और स्टोव गंदा न हो।
  • गैस की आंच को थोड़ा कम रखें, ताकि प्रेशर धीरे-धीरे बने और पानी बाहर न निकले।
  • कुकर की रबर गैसकेट हर 6 महीने में बदलें, क्योंकि पुरानी रबर से लीकेज होता है।
  • हर बार इस्तेमाल के बाद सीटी नोजल को टूथपिक या पतले ब्रश से साफ करें ताकि उसमें कुछ फंसे नहीं।
  • कुकर में जितनी ज़रूरत हो, उतना ही पानी डालें। ज़्यादा पानी उबलकर सीटी के साथ बाहर निकलता है

 

Share :

Trending this week

रूम हीटर इस्तेमाल करते

Nov - 07 - 2025

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ठंड बढ़ने लगी है.... Read More

साबूदाना बिरयानी रेसिपी

Nov - 04 - 2025

कई बार लोगों का लंच में कुछ नया और हेल्दी खाने का मन करता ... Read More

सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी?

Nov - 03 - 2025

Pressure Cooker: अगर आप जल्दी खाना बनाना चाहते हैं, तो प्रेशर कुकर ... Read More