Header Image

साबूदाना बिरयानी रेसिपी: नॉन-वेज लवर्स भी कहेंगे वाह

साबूदाना बिरयानी रेसिपी: नॉन-वेज लवर्स भी कहेंगे वाह

Last Updated Nov - 04 - 2025, 03:13 PM | Source : Fela News

घर की आम सामग्री से आप एक स्वादिष्ट और हेल्दी डिश बना सकते हैं — साबूदाना बिरयानी.
साबूदाना बिरयानी रेसिपी
साबूदाना बिरयानी रेसिपी

कई बार लोगों का लंच में कुछ नया और हेल्दी खाने का मन करता है, लेकिन समझ नहीं आता कि वेज डिश में क्या अलग बनाया जाए। नतीजा वही — खिचड़ी, दाल या चावल। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की आम सामग्री से भी एक स्वादिष्ट और हेल्दी डिश बनाई जा सकती है — साबूदाना बिरयानी।

यह डिश हर किसी को पसंद आएगी, चाहे वेज लवर हों या नॉन-वेज लवर। आमतौर पर साबूदाना से वड़ा या खिचड़ी बनाई जाती है, लेकिन इस बार ट्राय करें साबूदाना से बनी यह टेस्टी बिरयानी। इसे बनाना बहुत आसान है और सिर्फ 20–25 मिनट में तैयार हो जाती है।

साबूदाना बिरयानी बनाने की विधि:

  • सबसे पहले साबूदाना को धोकर 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। जब ये फूल जाए, तो पानी छान लें।
  • एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें। इसमें जीरा, हरी मिर्च, करी पत्ता और मूंगफली डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • अब इसमें कटे हुए उबले आलू डालें और हल्का सा भून लें।
  • फिर इसमें साबूदाना डालें, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। मीडियम आंच पर 3-4 मिनट पकाएं ताकि मसाले अच्छे से मिल जाएं।
  • गैस बंद करने से पहले नींबू का रस और हरा धनिया डालें। चाहें तो थोड़ा इलायची पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • गरमागरम साबूदाना बिरयानी को दही या रायते के साथ परोसें।

यह भी पढ़ें 

सर्दियों में सेहत और स्वाद के लिए ट्राई करें ये 3 लड्डू

Share :

Trending this week

रूम हीटर इस्तेमाल करते

Nov - 07 - 2025

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ठंड बढ़ने लगी है.... Read More

साबूदाना बिरयानी रेसिपी

Nov - 04 - 2025

कई बार लोगों का लंच में कुछ नया और हेल्दी खाने का मन करता ... Read More

सीटी लगते ही कुकर से निकलता पानी?

Nov - 03 - 2025

Pressure Cooker: अगर आप जल्दी खाना बनाना चाहते हैं, तो प्रेशर कुकर ... Read More