Last Updated Oct - 29 - 2025, 11:34 AM | Source : Fela News
Devuthani Ekadashi 2025: कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं. इस दिन को देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. जानिए
Devuthani Ekadashi 2025:कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी हिंदू धर्म में बहुत खास मानी जाती है. इसे देवउठनी, देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और चातुर्मास समाप्त होता है। चातुर्मास के दौरान विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते, लेकिन देवउठनी एकादशी से ही इन सभी शुभ कामों की शुरुआत होती है।
देवउठनी एकादशी 2025 की तारीख
इस साल एकादशी की तिथि 1 और 2 नवंबर, दोनों दिन पड़ रही है, इसलिए लोगों में भ्रम है कि व्रत किस दिन रखा जाए।
गृहस्थ लोग 1 नवंबर को व्रत रख सकते हैं।
वैष्णव परंपरा वाले 2 नवंबर को उदयातिथि के आधार पर व्रत रखेंगे।
वृंदावन इस्कॉन में पूजा 2 नवंबर को की जाएगी।
महत्वपूर्ण समय
आसान पूजा विधि