Last Updated Aug - 26 - 2025, 11:34 AM | Source : Fela News
साल 2025 में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी। जानें सही तिथि, पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त। विघ्नहर्ता गणेशजी से आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर।Umika S
ओम गणेशाय नम:
आज हम बात करने जा रहे हैं गणेश चतुर्थी की | साल 2025 में गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाएगा,इस पर विभिन्न लोगों के विभिन्न मत हैं,जहां कुछ लोग 26 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी मनाने की बात कर रहे हैं तो कुछ 27 अगस्त 2025 को |आखिर कौनसा है सही दिन और समय, और कौनसा है मुहूर्त?इस दिन पूजा करने का क्या है महत्व?चलिए जानते हैं | वैसे तो आप सभी जानते ही हैं कि भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना किसी भी काम को शुरू करने से पहले की ही जाती है ,और रोज पूजा अर्चना की शुरुआत भी गणेश जी से ही होती हैं |फिर भी जैसे और देवी देवताओं के लिए कुछ विशेष दिन
होते हैं, गणेश चतुर्थी भी गणेश जी के पूजन का विशेष दिन होता है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश
चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है |कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था|जिसकी खुशी में लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं | लोग अपने घरों, कार्यक्षेत्र और धन रखने के जगह पर भगवान गणेशजी की स्थापना करते हैं |भगवान गणेश की विधिवत पूजन किया जाता है |मिष्ठान और फलों का भोग लगाया जाता है |विघ्नहर्ता गणेश जी से प्रार्थना की जाती है कि वो सभी के जीवन से
विघ्न दूर करें |
इस बार गणेश चतुर्थी 26 अगस्त 2025 को दोपहर में 1:56 से शुरू होकर 27 अगस्त 2025 को दोपहर 3:44 तक रहेगी |क्युकी उदया तिथि 27 अगस्त 2025 की है, तो गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त 2025 ,दिन बुधवार को ही मनाया जाएगा |इस दिन सर्वार्थ सिद्ध योग भी बन रहा है, तो आप श्री गणेशजी से अपनी कोई इच्छा भी बता सकते हैं |पूरी श्रद्धा से की गयी पूजा अर्चना अवश्य ही फलदायी साबित होगी |
पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 27 अगस्त 2025 को सुबह 11:35 से प्रारंभ हो जाएगा | विघ्नहर्ता श्री गणेश आप सभी के विघ्न हरे,इसी मनोकामना के साथ सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं |
Aug - 27 - 2025
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में धूमधाम से गणेश चत... Read More