Header Image

Saturday Worship: शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से मिलेगा रक्षा और तरक्की

Saturday Worship: शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से मिलेगा रक्षा और तरक्की

Last Updated Nov - 08 - 2025, 12:27 PM | Source : Fela News

Saturday Worship: शनिवार को लाल कपड़े पहनकर श्रद्धा से हनुमान चालीसा सात बार पढ़ें। इससे शनि दोष दूर होता है, भय खत्म होता है और सफलता व सुरक्षा मिलती है।
शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से मिलेगा रक्षा और तरक्की
शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से मिलेगा रक्षा और तरक्की

Saturday Worship: शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन श्रद्धा से पूजा करने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और तरक्की व सुरक्षा का आशीर्वाद देते हैं।

मान्यता है कि हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करना बहुत शुभ होता है। चालीसा में लिखा है— “जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बन्दि महा सुख होई।” यानी जो व्यक्ति सात बार श्रद्धा से पाठ करता है, उसके जीवन से भय, दुख और संकट दूर हो जाते हैं।

अगर सात बार पाठ संभव न हो, तो सुबह और शाम दो बार हनुमान चालीसा पढ़ें। यह भी फलदायी होता है। यदि दिन में दो बार भी न हो पाए, तो शाम 8 बजे एक लाल दीपक जलाकर एकाग्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसे 40 दिन तक करने से जीवन में स्थिरता, सफलता और सुरक्षा बढ़ती है।

शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि दोष और नकारात्मकता दूर होती है। नियमित पाठ से प्रगति के रास्ते खुलते हैं और जीवन में शांति बनी रहती है।

पाठ के नियम:

  • लाल वस्त्र पहनें और भगवान श्रीराम का ध्यान करें।
  • मौन रहकर शुद्ध मन से पाठ करें।
  • काले कपड़े और नकारात्मक विचारों से बचें।
  • अंत में हुई किसी भूल के लिए प्रभु से क्षमा मांगें।

 

Share :

Trending this week

शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से मिलेगा रक्षा और तरक्की

Nov - 08 - 2025

Saturday Worship: शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दि... Read More

सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कब है

Nov - 07 - 2025

मार्गशीर्ष माह में मनाया जाने वाला सौभाग्य सुंदरी तीज व... Read More

Bhagavad Gita: अधर्म पर चलने वाले क्यों खो देते हैं समझ जानें श्रीकृष्ण का संदेश

Nov - 07 - 2025

Bhagavad Gita: भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद् गीता के अध्याय 16, श्लोक 7 म... Read More