Last Updated Nov - 08 - 2025, 12:27 PM | Source : Fela News
Saturday Worship: शनिवार को लाल कपड़े पहनकर श्रद्धा से हनुमान चालीसा सात बार पढ़ें। इससे शनि दोष दूर होता है, भय खत्म होता है और सफलता व सुरक्षा मिलती है।
Saturday Worship: शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन श्रद्धा से पूजा करने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और तरक्की व सुरक्षा का आशीर्वाद देते हैं।
मान्यता है कि हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करना बहुत शुभ होता है। चालीसा में लिखा है— “जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बन्दि महा सुख होई।” यानी जो व्यक्ति सात बार श्रद्धा से पाठ करता है, उसके जीवन से भय, दुख और संकट दूर हो जाते हैं।
अगर सात बार पाठ संभव न हो, तो सुबह और शाम दो बार हनुमान चालीसा पढ़ें। यह भी फलदायी होता है। यदि दिन में दो बार भी न हो पाए, तो शाम 8 बजे एक लाल दीपक जलाकर एकाग्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसे 40 दिन तक करने से जीवन में स्थिरता, सफलता और सुरक्षा बढ़ती है।
शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि दोष और नकारात्मकता दूर होती है। नियमित पाठ से प्रगति के रास्ते खुलते हैं और जीवन में शांति बनी रहती है।
पाठ के नियम: