Last Updated Apr - 12 - 2025, 10:00 AM | Source : Fela News
हनुमान जन्म उत्सव 2025 में तिथि को लेकर भ्रम है—कुछ पंचांगों के अनुसार यह 11 अप्रैल को है, जबकि अन्य के अनुसार 12 अप्रैल को। मान्यता अनुसार दोनों तिथियां मान्य
हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान उत्सव हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।इस बार चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल 2025 को सुबह 3.21 प्रभात बेला में शुरू होगी,जो अगले दिन 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5.51तक रहेगी। क्यूंकि हिंदू पंचांग के अनुसार उदया तिथि में ही त्यौहार की शुरुआत होती है,इसलिए हनुमान जन्म उत्सव 12 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा।
हनुमान जन्म उत्सव का हनुमान जी के भक्तों में बड़ा महत्व है।
ये दिन श्रद्धा,आस्था और भक्ति में डूब जाने को होता है।
हनुमान जी के भक्त इस दिन उन्हें खुश करने के लिए व्रत पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं। माना जाता है कि एक हनुमान जी ही है जो चिरंजीवी हैं और इस कलयुग के प्रत्यक्ष देव हैं।कलयुग में एक ऐसे देव जो अपने भक्तों की पुकार तुरंत सुन लेते हैं।हनुमान जी तो भगवान और भक्त दोनों के ही प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
हनुमान जन्म उत्सव पूजा विधि:-
1)इस दिन प्रातः जल्दी उठा कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें।
2)पूजा के लिए एक वेदी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें।
3)हनुमान जी को स्नान आदि कराएं।
4) फूल,दीप,धूप,मिष्ठान अर्पित करें।
5) हाथ में पुष्प लेके मन में प्राथना करें,आपकी कोई इच्छा हो तो वो भी उनके सामने रखें।
6) सिंदूर,चमेली का तेल अर्पित करें।
7) व्रत रख रहे हैं तो हाथ में गंगाजल लेके संकल्प करें।
8) हनुमान चालीसा का पाठ करें।
9) अंत में आरती करे और अपने द्वारा हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए माफी मांगे।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए जब आप हनुमान जी को याद करेंगे ,उनकी अर्चना करेंगे ,तो निश्चय ही वे आप सभी की प्राथना स्वीकार करेंगे।
Jun - 23 - 2025
Kailash Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा पिछले 5 सालों से बंद थ... Read More