Header Image

Asia Cup 2025: ICC ने ठुकराई PCB की जिद, एशिया कप से बाहर होगा पाकिस्तान?

Asia Cup 2025: ICC ने ठुकराई PCB की जिद, एशिया कप से बाहर होगा पाकिस्तान?

Last Updated Sep - 16 - 2025, 03:09 PM | Source : Fela News

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा था कि एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए, लेकिन आईसीसी ने उनकी ये मांग मानने से इनकार कर
ICC ने ठुकराई PCB की जिद
ICC ने ठुकराई PCB की जिद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से मांग की थी कि एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को आधिकारिक रूप से खारिज कर दिया. पीसीबी ने यहां तक धमकी दी थी कि अगर ये मांग नहीं मानी गई तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट जाएगा।

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान टॉस पर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और न ही टीम शीट बदली. मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने कहा, यह पूरी टीम का फैसला था और कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।

पीसीबी इस पूरे मामले का दोष मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर डाल रहा है. चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा कि पायक्रॉफ्ट ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट और खेल की भावना का उल्लंघन किया है, जिस पर आईसीसी से शिकायत की गई है।

अब सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगा? नियमों के मुताबिक ऐसा नहीं होगा, लेकिन पीसीबी की धमकी के चलते स्थिति पेचीदा हो सकती है। पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को यूएई से है. अगर पीसीबी टूर्नामेंट से हटता है, तो भारत के साथ यूएई टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी।

Share :

Trending this week

विदेश जाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों

Sep - 17 - 2025

पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कुछ ... Read More

T20I में भारत के टॉप 5 विकेटकीपर

Sep - 17 - 2025

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाजों क... Read More

क्या पाकिस्तान खेलेगा एशिया कप में?

Sep - 17 - 2025

एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अब भी सस्पें... Read More