Last Updated Jul - 01 - 2025, 04:05 PM | Source : Fela News
महेंद्र सिंह धोनी ने 'Captain Cool' को अपने आधिकारिक टाइटल के रूप में ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है। यह उपाधि अब कानूनी रूप से उनके नाम हो सकती है।
महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें पूरी दुनिया 'Captain Cool' के नाम से जानती है, अब इस उपनाम को कानूनी रूप से अपने नाम करने की दिशा में बड़ा कदम उठा चुके हैं। धोनी ने ‘Captain Cool’ नाम के ट्रेडमार्क के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन किया है।
जनता के लिए उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, 5 जून 2023 को धोनी ने 'Captain Cool' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन दिया था। यह आवेदन क्लास 41 के अंतर्गत आता है, जिसमें खेल प्रशिक्षण, कोचिंग और ट्रेनिंग सुविधाओं जैसी सेवाएं शामिल होती हैं।
अब यह आवेदन "Accepted and Advertised" की स्थिति में पहुंच चुका है, जिसका मतलब है कि इसे पहली समीक्षा में मंजूरी मिल गई है और यह आधिकारिक जर्नल में प्रकाशित हो गया है। इस स्टेज के दौरान कोई भी व्यक्ति या संस्था यदि चाहे तो इसका विरोध कर सकती है। यदि कोई आपत्ति नहीं आती, तो धोनी को इस नाम के एक्सक्लूसिव राइट्स मिल जाएंगे।
इस ट्रेडमार्क के मिल जाने के बाद धोनी ‘Captain Cool’ नाम से अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी, फिटनेस ब्रांड या ट्रेनिंग कैंप जैसे प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकेंगे, और कोई दूसरा व्यक्ति या संस्था इस नाम का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकेगा।
धोनी का यह कदम दर्शाता है कि वे अब क्रिकेट के मैदान से बाहर भी अपनी ब्रांड वैल्यू को व्यवस्थित और रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।