Header Image

2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान

2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान

Last Updated Dec - 13 - 2025, 12:37 PM | Source : Fela News

Jio Star Rights ICC: ICC ने साफ किया है कि जियो स्टार के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रसारण या लाइव स्ट्रीम से इनकार की खबरें गलत हैं.
2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान
2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान

आईसीसी ने उन सभी खबरों को गलत बताया है, जिनमें कहा गया था कि जियो स्टार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का प्रसारण और लाइव स्ट्रीम करने से इनकार कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से यह अफवाहें तेज थीं कि जियो स्टार ने 2027 तक चलने वाली ब्रॉडकास्टिंग डील को बीच में ही तोड़ दिया है, जिससे भारतीय दर्शक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच आसानी से नहीं देख पाएंगे. हालांकि अब साफ हो गया है कि ये दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं.

आईसीसी और जियो स्टार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि दोनों के बीच ब्रॉडकास्टिंग डील पूरी तरह बरकरार है. जियो स्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना हुआ है और डील खत्म करने की खबरें गलत हैं.

बयान में यह भी कहा गया है कि जियो स्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारत में आने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स का प्रसारण जारी रखेगी, जिनमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो स्टार और आईसीसी के बीच यह डील 2027 तक चलेगी.

दरअसल, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वित्तीय नुकसान के कारण जियो स्टार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और आगे के टूर्नामेंट्स का प्रसारण करने से मना कर दिया है. यह भी कहा गया कि कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और आईसीसी नए मीडिया पार्टनर की तलाश कर रहा है. यहां तक दावा किया गया कि आईसीसी ने 2.4 बिलियन डॉलर की कीमत रखी है और सोनी स्पोर्ट्स, नेटफ्लिक्स व अमेजन प्राइम वीडियो ने ज्यादा रकम के चलते दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन आईसीसी और जियो स्टार के बयान के बाद साफ हो गया है कि ये सभी खबरें महज अफवाह थीं.

Share :

Trending this week

मेसी और कोलकाता में क्यों बिगड़ गया ताल-मेल

Dec - 13 - 2025

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोने... Read More

क्रिकेट में फिक्सिंग की आहट कहां से उठी

Dec - 13 - 2025

भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर मैच फिक्सिं... Read More

2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान

Dec - 13 - 2025

आईसीसी ने उन सभी खबरों को गलत बताया है, जिनमें कहा गया था ... Read More