Last Updated Aug - 23 - 2025, 12:57 PM | Source : Fela News
भारत ने U20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। काजल दोचक ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि श्रुति और सारिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
बुल्गारिया के समोकोव में चल रही U20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
काजल दोचक ने अपने दमदार खेल के दम पर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में श्रुति और सारिका ने शानदार मुकाबले खेले और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
इन उपलब्धियों के साथ भारत ने एक बार फिर विश्व स्तर पर कुश्ती में अपनी ताकत साबित की है। युवा पहलवानों का यह प्रदर्शन आने वाले वर्षों में भारतीय कुश्ती के सुनहरे भविष्य की झलक दिखाता है।