Last Updated Dec - 10 - 2025, 12:36 PM | Source : Fela News
IPL 2026 से पहले फैंस के लिए बड़ा झटका है। मोईन अली और फाफ डु प्लेसिस ने इस बार PSL खेलने का फैसला किया है। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल और आर. अश्विन भी अ
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार कई बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले ही कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने खुद को इस सीजन से अलग कर लिया है। कुछ खिलाड़ियों ने दूसरी टी20 लीग चुनी है, जबकि कुछ ने संन्यास या ब्रेक लेने का फैसला किया है।
1. मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इस बार आईपीएल नहीं खेलने और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने KKR के लिए पिछले सीजन खेला था और अब तक आईपीएल में 73 मैच खेलकर 1167 रन और 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
2. फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने भी PSL को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए कठिन था, क्योंकि आईपीएल ने उन्हें वर्षों तक पहचान और सम्मान दिया। फाफ ने CSK, RCB और दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 4773 रन बनाए हैं।
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिना किसी कारण बताए आईपीएल 2026 की नीलामी से नाम वापस ले लिया है। पिछले दो सीजन उनके लिए अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन मैक्सवेल हमेशा आईपीएल के सबसे मनोरंजक विदेशी खिलाड़ियों में रहे हैं।
4. आंद्रे रसेल
KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। वह अब ‘पावर कोच’ के रूप में KKR के साथ जुड़े रहेंगे। रसेल ने 140 मैचों में 2651 रन और 123 विकेट अपने नाम किए हैं।
5. रविचंद्रन अश्विन
भारत के ऑफ़-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अब दुनिया की अन्य टी20 लीगों में खेलते रहने का फैसला किया है। अश्विन ने आईपीएल में 187 विकेट लिए और CSK की 2010 और 2011 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।