Last Updated Dec - 16 - 2025, 02:45 PM | Source : Fela News
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 350 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, लेकिन टीमों को सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही खरीदने का मौका मिलेगा. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानी 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होगा. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा नजरें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर रहेंगी. ऑक्शन में अच्छे ऑलराउंडरों की कमी के कारण ग्रीन पर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही एक मजबूत ऑलराउंडर की तलाश में हैं और इन टीमों के पास सबसे ज्यादा पैसा भी मौजूद है.
इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमें कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदेंगी. टीमों के पास कुल मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की पर्स है. वहीं, मुंबई इंडियंस की भूमिका सीमित रहने वाली है, क्योंकि उसके पास सिर्फ 2 करोड़ 75 लाख रुपये बचे हैं. ऐसे में मुंबई ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर खरीदने की कोशिश करेगी.
पर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे मजबूत स्थिति में है. केकेआर के पास 64 करोड़ 30 लाख रुपये की सबसे बड़ी पर्स है और टीम को 13 खिलाड़ी खरीदने हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये हैं, जो दूसरी सबसे बड़ी पर्स है. दोनों टीमें संतुलित टीम बनाने के लिए ऑक्शन में आक्रामक रणनीति अपना सकती हैं.
मिनी ऑक्शन को मेगा ऑक्शन से ज्यादा दिलचस्प माना जाता है, क्योंकि टीमें पहले से तय जरूरतों के साथ मैदान में उतरती हैं और खास खिलाड़ियों के लिए खुलकर बोली लगाती हैं. खासतौर पर ऐसे ऑलराउंडर, जो तेज गेंदबाजी भी कर सकें, उन पर हमेशा बड़ी रकम खर्च की जाती है. इसी वजह से इस बार कैमरन ग्रीन के अलावा वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है.