Last Updated Jun - 30 - 2025, 12:33 PM | Source : Fela News
उत्तर प्रदेश के सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद पुलिस को 21 जुलाई तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर एक महिला ने मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इंदिरापुरम के सर्कल ऑफिसर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
महिला ने बताया कि उसने 14 जून को पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई।
FIR में कहा गया है कि महिला और यश दयाल के बीच पिछले 5 वर्षों से संबंध थे। इस दौरान यश ने शादी का झांसा देकर महिला का मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया। “उसने मुझे अपने परिवार से मिलवाया और पति जैसा व्यवहार किया, जिससे मैंने उस पर पूरी तरह भरोसा कर लिया,” महिला ने बताया।
शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि जब महिला ने शादी को लेकर सवाल उठाए, तो यश ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मानसिक उत्पीड़न किया। महिला का यह भी कहना है कि इस रिश्ते में उसे आर्थिक और भावनात्मक रूप से भी नुकसान पहुंचाया गया।
गाजियाबाद पुलिस को अब इस मामले में 21 जुलाई तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। मामले ने अब कानूनी और सामाजिक स्तर पर गंभीरता पकड़ ली है और क्रिकेट जगत की नजर भी इस पर टिकी हुई है।