Header Image

RR vs KKR: रियान पराग के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाही लिस्ट में शामिल हुए

RR vs KKR: रियान पराग के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाही लिस्ट में शामिल हुए

Last Updated Mar - 27 - 2025, 03:31 PM | Source : Fela News

Riyan Parag IPL में राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान बने, जिनकी अगुआई में टीम शुरुआती दो मैच हार गई।
रियान पराग के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
रियान पराग के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 44 रन से हार मिली, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही रियान पराग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान बने, जिनकी कप्तानी में टीम अपने पहले दो मैच हार गई।

कैसे बने कप्तान रियान पराग?

रियान पराग इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। हालांकि, पराग के लिए बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम दोनों शुरुआती मैच हार गई।

रियान पराग का IPL करियर

 > अब तक 71 आईपीएल मैच खेले।

 > 1202 रन बनाए, 6 बार अर्धशतक लगाया।

 > गेंदबाजी में 4 विकेट लिए।

 केकेआर के खिलाफ हार का हाल

RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में KKR ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रन की शानदार पारी खेली।

Share :

Trending this week

मेसी और कोलकाता में क्यों बिगड़ गया ताल-मेल

Dec - 13 - 2025

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोने... Read More

क्रिकेट में फिक्सिंग की आहट कहां से उठी

Dec - 13 - 2025

भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर मैच फिक्सिं... Read More

2026 टी20 वर्ल्ड कप फ्री देखने पर ICC-JioStar का बयान

Dec - 13 - 2025

आईसीसी ने उन सभी खबरों को गलत बताया है, जिनमें कहा गया था ... Read More