Last Updated Mar - 27 - 2025, 03:31 PM | Source : Fela News
Riyan Parag IPL में राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान बने, जिनकी अगुआई में टीम शुरुआती दो मैच हार गई।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 44 रन से हार मिली, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही रियान पराग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान बने, जिनकी कप्तानी में टीम अपने पहले दो मैच हार गई।
कैसे बने कप्तान रियान पराग?
रियान पराग इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। हालांकि, पराग के लिए बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम दोनों शुरुआती मैच हार गई।
रियान पराग का IPL करियर
> अब तक 71 आईपीएल मैच खेले।
> 1202 रन बनाए, 6 बार अर्धशतक लगाया।
> गेंदबाजी में 4 विकेट लिए।
केकेआर के खिलाफ हार का हाल
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में KKR ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रन की शानदार पारी खेली।