Last Updated Sep - 05 - 2025, 10:34 AM | Source : Fela News
Indian Cricket Team Sponsor: BCCI भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर ढूंढ रहा है। जर्सी स्पॉन्सरशिप की बेस प्राइस बढ़ाई गई है, जिससे 400 करोड़ रुपये स
ड्रीम11 से करार खत्म होने के बाद BCCI भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर ढूंढ रहा है। इसके लिए जर्सी स्पॉन्सरशिप का बेस प्राइस बढ़ा दिया गया है। अब द्विपक्षीय सीरीज (भारत बनाम एक देश) के हर मैच के लिए 3.5 करोड़ रुपये और मल्टीटीम टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी आदि) के लिए 1.5 करोड़ रुपये तय किए गए हैं।
पहले बोर्ड को एक मैच के लिए 3.17 करोड़ रुपये (द्विपक्षीय) और 1.12 करोड़ रुपये (मल्टीटीम टूर्नामेंट) मिलते थे। यानी अब बीसीसीआई ने कम से कम 10% ज्यादा कमाई का लक्ष्य रखा है। अगले तीन साल में लगभग 130 मैच खेले जाएंगे, जिससे 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है।
बोर्ड 3 साल का करार चाहता है ताकि बड़े टूर्नामेंट जैसे 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप भी इसमें शामिल हो जाएं।
स्पॉन्सर को द्विपक्षीय सीरीज में ज्यादा फायदा होता है क्योंकि इसमें कंपनी का लोगो जर्सी के सामने दिखता है, जबकि आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में लोगो केवल जर्सी की बाजू पर दिखता है।
नए नियमों के अनुसार, बेटिंग, गेमिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां बोली नहीं लगा सकेंगी। इसके अलावा जर्सी बनाने वाली कंपनियां, बैंक, कोल्ड ड्रिंक्स, इंश्योरेंस, मिक्सर-ग्राइंडर, ताले, पंखे और फाइनेंशियल कंपनियां भी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि ये पहले से बीसीसीआई के अन्य स्पॉन्सर्स से जुड़ी हुई हैं।