Last Updated Sep - 17 - 2025, 01:26 PM | Source : Fela News
पाकिस्तान इजरायल के साथ खेलों में हिस्सा इसलिए टालता है क्योंकि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं हैं और राजनीतिक कारणों से खेलों में आमने-सामने मुकाबला कर
'नो-हैंडशेक' विवाद पर तिलमिलाए पाकिस्तान का खेलों में इजरायल को लेकर रवैया हमेशा से सख्त रहा है। पाकिस्तान ने कई बार इजरायल का बायकॉट किया है और खेल प्रतियोगिताओं में उससे आमना-सामना करने से बचा है।
कई मौकों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी इजरायल के खिलाफ मैदान पर उतरे ही नहीं। कभी टीम बदल दी गई तो कभी आखिरी वक्त पर नाम वापस ले लिया गया। दरअसल, पाकिस्तान इजरायल को मान्यता नहीं देता और मुस्लिम देशों की एकजुटता दिखाने के लिए खेलों में भी उसका बहिष्कार करता है।
हाल ही में 'नो-हैंडशेक' मुद्दे पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई, लेकिन खुद उसका इतिहास बताता है कि उसने हमेशा इजरायल से दूरी बनाए रखी है। यही वजह है कि खेल जगत में भी दोनों देशों के बीच कभी सामान्य रिश्ते नहीं बन पाए।