Last Updated Aug - 13 - 2025, 11:00 AM | Source : fela news
WhatsApp लगातार यूज़र्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए फीचर्स ला रहा है। अब उसने ग्रुप चैट्स के लिए नया Scam Alert फीचर शुरू किया है, जो यूज़र्स को अनचाहे और शक वा
Whatsapp Scam Alert: WhatsApp यूज़र्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब उसने ग्रुप चैट्स के लिए नया Scam Alert फीचर शुरू किया है, जिससे यूज़र्स को अनचाहे और शक वाले ग्रुप्स से बचाया जा सकेगा। अगर किसी यूज़र को ऐसे ग्रुप में जोड़ा जाता है, जहां उसे जोड़ने वाला व्यक्ति उसके कॉन्टैक्ट में नहीं है, तो WhatsApp एक अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगा। इस अलर्ट में ग्रुप की जानकारी जैसे सदस्य संख्या, क्या यूज़र के कॉन्टैक्ट में कोई है और ग्रुप कब बना बताया जाएगा।
इस अलर्ट के साथ यूज़र्स को सुरक्षा सुझाव भी मिलेंगे। अगर कोई ग्रुप संदिग्ध लगे तो बिना चैट खोले ही वह उस ग्रुप से निकल सकता है। अगर चाहे तो यूज़र चैट खोलकर बातचीत भी कर सकता है।
यह फीचर इसलिए जरूरी है क्योंकि स्कैमर्स अब WhatsApp ग्रुप्स का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने लगे हैं। वे पहले लोगों को ग्रुप में जोड़कर भरोसा जीतते हैं और फिर फर्जी ऐप डाउनलोड करवा कर पैसे ठग लेते हैं।
WhatsApp जल्द ही डायरेक्ट मैसेज के लिए भी स्कैम अलर्ट फीचर लाने वाला है, जिससे व्यक्तिगत चैट में भी यूज़र को अनजान नंबर से खतरे का पता चलेगा। यह अभी विकास के चरण में है।
सिर्फ अलर्ट ही नहीं, WhatsApp स्कैम में शामिल खातों को ब्लॉक भी कर रहा है। Meta की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 98 लाख से ज्यादा खाते ब्लॉक किए गए हैं, जिन पर दुरुपयोग और नियम तोड़ने के आरोप थे।
WhatsApp तीन स्तरों पर अपने प्लेटफॉर्म की निगरानी करता है — अकाउंट बनाते वक्त, मैसेज भेजते वक्त और यूज़र की रिपोर्ट के आधार पर। इसका मकसद प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाना है।