Last Updated May - 29 - 2025, 04:43 PM | Source : Fela News
इन्वर्टर की बैटरी भी मशीन की तरह देखभाल चाहती है। सही समय पर पानी डालना, लेवल चेक करना और ध्यान रखना जरूरी है। इससे बैटरी की उम्र बढ़ती है।
गर्मियों में पावर कट बढ़ जाता है, इसलिए इन्वर्टर हर घर में जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी सही काम कर रही है या नहीं? बहुत से लोग नहीं जानते कि बैटरी में पानी कब डालना है। इसकी वजह से बैटरी धीरे-धीरे खराब होती है और पावर बैकअप कम हो जाता है।
इन्वर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड पानी होता है, जो बैटरी के अंदर केमिकल रिएक्शन के लिए जरूरी होता है। अगर पानी कम हो जाए तो बैटरी खराब होने लगती है।
अधिकतर लोग तब पानी डालते हैं जब बैकअप खत्म होने लगता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है।
अगर बिजली कट कम है तो हर 2-3 महीने में बैटरी का पानी चेक करें। गर्मियों में जब इन्वर्टर ज्यादा चलता है तो हर 1 से 1.5 महीने में चेक करना चाहिए। बैटरी पर पानी का Minimum और Maximum निशान होता है, पानी हमेशा इन निशानों के बीच होना चाहिए।
ध्यान रखें: