Header Image

इन्वर्टर बैटरी में पानी कब डालना सही? जानें समय और बचें आम गलती से हमेशा

इन्वर्टर बैटरी में पानी कब डालना सही? जानें समय और बचें आम गलती से हमेशा

Last Updated May - 29 - 2025, 04:43 PM | Source : Fela News

इन्वर्टर की बैटरी भी मशीन की तरह देखभाल चाहती है। सही समय पर पानी डालना, लेवल चेक करना और ध्यान रखना जरूरी है। इससे बैटरी की उम्र बढ़ती है।
इन्वर्टर बैटरी में पानी कब डालना सही?
इन्वर्टर बैटरी में पानी कब डालना सही?

गर्मियों में पावर कट बढ़ जाता है, इसलिए इन्वर्टर हर घर में जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी सही काम कर रही है या नहीं? बहुत से लोग नहीं जानते कि बैटरी में पानी कब डालना है। इसकी वजह से बैटरी धीरे-धीरे खराब होती है और पावर बैकअप कम हो जाता है।

इन्वर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड पानी होता है, जो बैटरी के अंदर केमिकल रिएक्शन के लिए जरूरी होता है। अगर पानी कम हो जाए तो बैटरी खराब होने लगती है।

अधिकतर लोग तब पानी डालते हैं जब बैकअप खत्म होने लगता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है।

अगर बिजली कट कम है तो हर 2-3 महीने में बैटरी का पानी चेक करें। गर्मियों में जब इन्वर्टर ज्यादा चलता है तो हर 1 से 1.5 महीने में चेक करना चाहिए। बैटरी पर पानी का Minimum और Maximum निशान होता है, पानी हमेशा इन निशानों के बीच होना चाहिए।

ध्यान रखें:

  • सिर्फ डिस्टिल्ड पानी डालें, नल का पानी नहीं।
  • बैटरी चेक करते वक्त दस्ताने और चश्मा पहनें।
  • बैटरी ज्यादा गर्म हो तो तुरंत एक्सपर्ट को दिखाएं।
  • बिना जरूरत बैटरी का ढक्कन न खोलें।
  • सही देखभाल से बैटरी की लाइफ बढ़ती है और पावर बैकअप अच्छा मिलता है।

Share :

Trending this week

ChatGPT से ये 5 सवाल कभी न पूछें

Jun - 30 - 2025

ChatGPT:2022 में लॉन्च होने के बाद से ChatGPT दुनियाभर में बहुत तेजी ... Read More

सावधान! कुछ ऐप्स चुरा सकते हैं आपकी फोटो और डाटा

Jun - 26 - 2025

अब सिर्फ प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना ही सुर... Read More

vivo Ignite 2025

Jun - 26 - 2025

भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवाओं ने 15 ज... Read More