Last Updated Dec - 23 - 2025, 01:28 PM | Source : Fela News
रूस के स्टील्थ फाइटर जेट Su-57 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नए इंजन के साथ पहली उड़ान के बाद इसकी क्षमताओं पर दुनिया की नजर टिक गई है।
रूस ने अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान Su-57 की ताकत बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इस फाइटर जेट ने नए इंजन के साथ सफलतापूर्वक पहली उड़ान भरी है। इसे Su-57 के भविष्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इंजन ही किसी भी फाइटर जेट की असली ताकत होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Izdeliye 177 इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा थ्रस्ट देने में सक्षम है। इससे Su-57 की स्पीड, पेलोड कैपेसिटी और सुपरक्रूज क्षमता में सुधार होने की उम्मीद है। सुपरक्रूज का मतलब होता है बिना आफ्टरबर्नर के ही तेज रफ्तार से उड़ान भरना, जो आधुनिक स्टील्थ फाइटर की बड़ी खासियत मानी जाती है।
नए इंजन से Su-57 की रेंज और कॉम्बैट परफॉर्मेंस भी बेहतर होने की बात कही जा रही है। इससे यह विमान लंबी दूरी के मिशन ज्यादा प्रभावी तरीके से अंजाम दे सकेगा। साथ ही इंजन को ज्यादा भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाला बताया जा रहा है, जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट भी घट सकती है।
रूस लंबे समय से Su-57 के इंजन को लेकर काम कर रहा था। शुरुआती वर्जन में पुराने इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन नए इंजन के आने से इसे पूरी तरह पांचवीं पीढ़ी का फाइटर बनाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह अपग्रेड Su-57 को अमेरिकी F-22 और F-35 जैसे फाइटर जेट्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत दावेदार बना सकता है।
फिलहाल यह इंजन टेस्टिंग के चरण में है और आने वाले समय में इसके और उड़ान परीक्षण किए जाएंगे। लेकिन पहली उड़ान की सफलता ने साफ कर दिया है कि रूस अपने स्टील्थ फाइटर प्रोग्राम को और आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रहा है। Su-57 के इस नए अवतार से वैश्विक सैन्य संतुलन पर भी असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: