Last Updated Nov - 05 - 2025, 11:21 AM | Source : Fela News
Zohran Mamdani New York Mayor: जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मुस्लिम मेयर बने हैं. उन्होंने चुनाव में दो बड़े उम्मीदवारों को हराया है.
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने इतिहास रच दिया है. वे अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के पहले भारतवंशी मुस्लिम मेयर बन गए हैं. खास बात यह है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका विरोध किया था, फिर भी ममदानी ने बड़ी जीत हासिल की.
34 साल के ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था, लेकिन कुछ साल बाद वे न्यूयॉर्क आ गए. वे मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर और प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं. मीरा हिंदू हैं और उनके पति मुस्लिम, जो मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं.
मीरा नायर का जन्म 1957 में राउरकेला में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड से पढ़ाई की और ‘सलाम बॉम्बे!’ जैसी मशहूर फिल्में बनाईं, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल और ऑस्कर में पहचान मिली.
राजनीति में आने से पहले जोहरान ममदानी कलाकार थे. वे एक रैपर भी रह चुके हैं और उनका गाना ‘नानी’ काफी लोकप्रिय हुआ था, जिसे उन्होंने अपनी नानी के लिए बनाया था.
यह भी पढ़ें: